Monday, March 13, 2017

दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक जिसे देख कर आपका मुह खुला रह जायेगा

खतरनाक रेलवे ट्रैक

दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक 

दोस्तों रेल में सफ़र करना तो हमें बहुत पसंद आता है क्यूंकि ट्रेन का सफ़र काफी रोमांचक होता है ट्रेन से बाहर के खूबसूरत नज़रों की बात ही अलग होती है और हम उसे सबसे सेफ भी मानते है और भर के नज़ारे भी बहुत पसंद करते है  शायद इसीलिए भारत में लोग खिड़की वाली सीट पर बैठना पसंद करते हैं लेकिन ये खूबसूरत नज़ारे सिर्फ भारत में ही नहीं इसके बाहर भी हैं और कुछ तो इतने खतरनाक हैं की देखने में बहुत डर लगता है हम ऐसे ही कुछ खरतनाक ट्रेन रूट की जानकारी लाये है आपके लिए जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा खतरनाक ट्रेन रूट्स हैं

  

चेन्नई-रामेश्वरम रूट, (Chennai Rameswaram Route-India)


यह रेलवे ट्रैक भारत में ही है यह समुद्र पर बना 2.06 किलोमीटर लंबा पुल दक्षिण भारतीय महानगर चेन्नई को रामेश्वरम से जोड़ता है. यह 1914 में बनाया गया यह पुल बीच में खुलता भी है और वहां से जहाज और फेरी जाते हैं.145 स्तंभों पर टिके इस पुल को समुद्री लहरों और तूफानों से खतरा बना रहता है. इसके ऊपर ट्रेन पर सफर करना रोमांचक है.

 

ट्रेन ए लास नुबेस, अर्जेंटीना (Tren A Las Nubes-Argentina)

 


यह दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक में से एक है इसे ट्रेन ऑफ क्लाउड्स भी कहा जाता है. एंडीज पर्वतमाला से गुजरने वाला यह रास्ता उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना से होता हुआ चिली की सीमा तक जाता है. यह रेल रूट 1948 में बनकर तैयार हुआ. 4,220 मीटर की ऊंचाई पर काम करना इंजीनियरों और कामगारों के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ. जिगजैग आकार के इस रूट पर 29 पुल, 21 सुरंगें और 13 इनलैंड ब्रिज हैं.


कुरैंडा सीनिक रेलरोड, ऑस्ट्रेलिया (Kuranda Scenic Railway-Australia)


यह रेलवे ट्रैक बहुत ही खतरनाक है यह 1882 से 1891 के बीच बना और इसकी लम्बाई 34 किलोमीटर है यह बहुत ही घने जंगलो से होकर गुजरता है यह विश्व धरोहर बैरन नेशनल पार्क और मैकएलिस्टर रेंज को जोड़ता है.इस ट्रैक पर बहुत से खतरनाक मोड़ है जो कई झरनों और गहरी खाइयां से होकर गुजरता है.

एग्रो गेदे ट्रेन रेलरोड इंडोनेशिया (Argo Gede Train Railroad-Indonesia)



 यहाँ पर ट्रेन में सफ़र करना बहुत ही रोमांचक है यह दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक में सबसे खतरनाक माना जाता है




कम्ब्रेस एंड टोलटेक सीनिक रेलरोड, न्यू मेक्सिको (Cumbres And Toltec Scenic Railroad-New-Mexico)


 


यह रेलवे लाइन भी दुनिया के खतरनाक रेलवे ट्रैक में से एक है अमेरिका के न्यू मेक्सिको प्रांत की यह रेलवे लाइन 1880 में बनी. यह अमेरिका की सबसे ऊंची रेलवे लाइन है. रॉकी पर्वतमाला से गुजरने वाला ये ट्रैक जिस पर आज भी कोयले और भाप इंजन की मदद से ट्रेनें चलती हैं.

Sunday, March 12, 2017

दुनिया की सबसे अजीबोगरीब नौकरिया आप बताओ की भारत में आप कौन सी नौकरी करना पसंद करेंगे



AJIBO GARIB NAUKRI

आज कल सबका सपना होता है की वो डॉक्टर, इंजीनियर या आर्किटेक्ट या कोई बड़ी जॉब करे ,लेकिन आपको इन नौकरियों के बारे में नहीं पता होगा जो आज-कल दुनिया में लोग करते हैं. एक से बढ़ कर एक अतरंगी और आश्चर्यजनक नौकरियां हैं. चलो तो आज देख ही लो की दुनिया में कैसी कैसी नौकरी करते है लोग....
1. शादी में मेहमान बनने वाले लोगो की जॉब


तो दोस्तों शुरुआत करते है पहली नौकरी से भारत में तो शादियों में बिन बुलाये मेहमान भी आ जाते हैं, इसीलिए यहां इस काम की डिमांड शायद नहीं होगी. लेकिन दुनिया का एक ऐसा देश भी है जहा लोग शादी में मेहमान बनने के भी पैसे लेते है जापान में कुछ लोग पार्ट-टाइम काम करते हैं, जिसमें उन्हें किसी की शादी में जाना होता है. इसके लिए उन्हें पैसे भी मिलते हैं और खाना भी भारत में ऐसा हो जाये तो लोग बहुत खुश हो जाये यार


2. किराये का बॉयफ्रेंड बनने की जॉब



हा दोस्तों बढ़ी ही मस्त जॉब है ये तो टोक्यो में अगर आप चाहो तो किराए पर बॉयफ्रेंड बन सकते हो. जिसका आपको पैसा भी मिलेगा इंडिया में तो लोग बॉयफ्रेंड बनने के लिए मरे जा रहे है और वह इसका पैसा भी मिल रहा है अब इसका क्या फायदा है, ये तो जापानी ही जानें.

3. पेशेवर धक्का देने वाली जॉब




दोस्तों जापान के लोग बड़े मेहनती होते हैं और वहां समय पर नौकरी या अपने काम पर पहुंचना बहुत ज़रूरी है. इसीलिए सुबह जब मेट्रो में बहुत भीड़ होती है, तब कुछ लोग बस लोगों को मेट्रो में धक्का देने का काम करते हैं. ये लोग हैं पेशेवर धक्का देने वाले लोग इनकी जॉब बस ये ही है की लोगो को मेट्रो में धक्का दे कर मेट्रो में चढ़ा दे.
4. पेशेवर लिपट कर साथ सोने वाले लोग


हा दोस्तों अगर आप कभी अपनी गर्लफ्रेंड को मिस कर रहे हो तो इन पेशेवर लिपट कर सोने वाले लोगो से सेवाएं ले सकते हो. लेकिन सिर्फ़ जापान में. आप थोड़े पैसे दीजिये और ये पेशेवर लिपटने वाले आपसे लिपट कर सो जाएंगे, बस सिर्फ़ सोयेंगे ही, और कुछ नहीं करेंगे .
5. डिओडरेंट टेस्टर


भारत की लोकल ट्रेन में सफ़र करने वालों को पता होगा कि शरीर की दुर्गन्ध कितनी भयानक हो सकती है. कोई बात नहीं इसकी जाच के लिए, पेशेवर डिओडरेंट टेस्टर को काम पर लगा सकते हो. इन लोगों का काम होता है ये चेक करना कि डिओडरेंट ठीक से अपना असर दिखा रहा है या नहीं. बस ये है कि इसके लिए उन्हें लोगों की बगल को सूंघना होता है जिसके वो पैसे लेते है . यार ऐसी जॉब की भी हद है.

6. वॉटर स्लाइड टेस्टर की जॉब



दोस्तों आप वॉटर पार्क में ज़रूर गए होगे. कितना मज़ा आता है न उन बड़ी-बड़ी स्लाइड्स में ऊपर से नीचे आने में किया आप जानते है की कुछ लोगो की ये जॉब होती है की वो उस वाटर स्लाइड की टेस्टिंग करे की वो सही से काम कर रही है या नहीं कही उस से कोई खतरा तो नहीं है इसके लिए वो दिन भर उस वाटर स्लाइड में ऊपर से निचे आते जाते रहते है सही जॉब है न


देखा आपने, लोग कैसे-कैसे काम और जॉब करते है पैसा कमाने के लिए . कमेंट करके ये बताओ कि इनमें से कौन सी नौकरी की ज़रुरत भारत में है? और ये आर्टिकल अगर आपको अच लगा तो शेयर और लिखे करना न भूले. 

Saturday, March 11, 2017

RELIANCE JIO PRIME OFFER रिलायंस जियो प्राइम ऑफर: जानिए क्या हैं नए प्लान

RELIANCE JIO PRIME OFFER रिलायंस जियो प्राइम ऑफर: जानिए क्या हैं नए प्लान 


JIO PRIME OFFER

Dosto Reliance Jio 4G  ने 31 मार्च के बाद से अपने ग्राहकों को पूरी तरह से फ्री सेवा बंद करने का ऐलान कर दिया है Reliance Jio 4G ने अपने प्राइम मेंबरशिप ऑफर के तहत नए टैरिफ प्लान की घोषणा कर दी है . Reliance Jio 4G ने 99 रुपये में प्राइम ऑफर लेने वालों को टैरिफ के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए वर्तमान जियो ग्राहकों को प्राइम ऑफर एक्टिव करना होगा. साथ Reliance Jio  ने केवल 303 रुपये प्रतिमाह का एक प्लान पेश किया था. साथ ही अब जियो ने नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए भी प्लान घोषित किया है. रिलायंस जियो 4जी (Reliance Jio 4G) के प्राइम ऑफर को अपने फोन में एक्टिव करने के लिए रिलायंस ने कुछ रास्ते सुझाए हैं. इसमें एक कोई भी जियो का ग्राहक रिलायंस डिजिटल के शो रूम जा सकता है या फिर रिलायंस जियो के आधिकारिक काउंटर से यह कर सकता है. अपनी प्राइम मेंबरशिप सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार 1 मार्च 2017 से शुरू है. रिलायंस जियो के मौजूदा या नए ग्राहक 31 मार्च 2017 तक 99 रुपए देकर इससे जुड़ सकते हैं. यह मेंबरशिप फीस 1 साल के लिए होगी. एक आसान रास्ता आपके फोन में ही उपलब्ध है. इसके लिए आजकल कुछ समस्या आ रही है, लेकिन प्रयास करने पर यह हो जा रहा है. यह रास्ता आपके फोन में मौजूद माइ जियो ऑपशन के जरिए उपलब्ध है.

Prime membership plan – केवल 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती इसमें एक प्लान 303 रुपए प्रतिमाह में 28 जीबी डाटा 4जी के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है. हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा की लिमिट रखी गई है

 149 रुपए का प्लान: यह 28 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें jio prime user को 2 जीबी 4जी डाटा मिलेगा  साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है

Non-Prime membership plan-  रिलायंस जियो 4जी (Reliance Jio 4G) ने नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए भी 303 रुपए का प्लान पेश किया है. इसमें 2.5 जीबी का 4जी डाटा मिलेगा 28 दिन के लिए . इसमें भी अनलिनमिडेट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

149 रुपए का प्लान: यह 28 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा  साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है
Abhi plan active karne ke liye yaha Click kare ya apne jio app se bhi ye jio prime offer le sakte hai


Ad1