Sunday, March 12, 2017

दुनिया की सबसे अजीबोगरीब नौकरिया आप बताओ की भारत में आप कौन सी नौकरी करना पसंद करेंगे



AJIBO GARIB NAUKRI

आज कल सबका सपना होता है की वो डॉक्टर, इंजीनियर या आर्किटेक्ट या कोई बड़ी जॉब करे ,लेकिन आपको इन नौकरियों के बारे में नहीं पता होगा जो आज-कल दुनिया में लोग करते हैं. एक से बढ़ कर एक अतरंगी और आश्चर्यजनक नौकरियां हैं. चलो तो आज देख ही लो की दुनिया में कैसी कैसी नौकरी करते है लोग....
1. शादी में मेहमान बनने वाले लोगो की जॉब


तो दोस्तों शुरुआत करते है पहली नौकरी से भारत में तो शादियों में बिन बुलाये मेहमान भी आ जाते हैं, इसीलिए यहां इस काम की डिमांड शायद नहीं होगी. लेकिन दुनिया का एक ऐसा देश भी है जहा लोग शादी में मेहमान बनने के भी पैसे लेते है जापान में कुछ लोग पार्ट-टाइम काम करते हैं, जिसमें उन्हें किसी की शादी में जाना होता है. इसके लिए उन्हें पैसे भी मिलते हैं और खाना भी भारत में ऐसा हो जाये तो लोग बहुत खुश हो जाये यार


2. किराये का बॉयफ्रेंड बनने की जॉब



हा दोस्तों बढ़ी ही मस्त जॉब है ये तो टोक्यो में अगर आप चाहो तो किराए पर बॉयफ्रेंड बन सकते हो. जिसका आपको पैसा भी मिलेगा इंडिया में तो लोग बॉयफ्रेंड बनने के लिए मरे जा रहे है और वह इसका पैसा भी मिल रहा है अब इसका क्या फायदा है, ये तो जापानी ही जानें.

3. पेशेवर धक्का देने वाली जॉब




दोस्तों जापान के लोग बड़े मेहनती होते हैं और वहां समय पर नौकरी या अपने काम पर पहुंचना बहुत ज़रूरी है. इसीलिए सुबह जब मेट्रो में बहुत भीड़ होती है, तब कुछ लोग बस लोगों को मेट्रो में धक्का देने का काम करते हैं. ये लोग हैं पेशेवर धक्का देने वाले लोग इनकी जॉब बस ये ही है की लोगो को मेट्रो में धक्का दे कर मेट्रो में चढ़ा दे.
4. पेशेवर लिपट कर साथ सोने वाले लोग


हा दोस्तों अगर आप कभी अपनी गर्लफ्रेंड को मिस कर रहे हो तो इन पेशेवर लिपट कर सोने वाले लोगो से सेवाएं ले सकते हो. लेकिन सिर्फ़ जापान में. आप थोड़े पैसे दीजिये और ये पेशेवर लिपटने वाले आपसे लिपट कर सो जाएंगे, बस सिर्फ़ सोयेंगे ही, और कुछ नहीं करेंगे .
5. डिओडरेंट टेस्टर


भारत की लोकल ट्रेन में सफ़र करने वालों को पता होगा कि शरीर की दुर्गन्ध कितनी भयानक हो सकती है. कोई बात नहीं इसकी जाच के लिए, पेशेवर डिओडरेंट टेस्टर को काम पर लगा सकते हो. इन लोगों का काम होता है ये चेक करना कि डिओडरेंट ठीक से अपना असर दिखा रहा है या नहीं. बस ये है कि इसके लिए उन्हें लोगों की बगल को सूंघना होता है जिसके वो पैसे लेते है . यार ऐसी जॉब की भी हद है.

6. वॉटर स्लाइड टेस्टर की जॉब



दोस्तों आप वॉटर पार्क में ज़रूर गए होगे. कितना मज़ा आता है न उन बड़ी-बड़ी स्लाइड्स में ऊपर से नीचे आने में किया आप जानते है की कुछ लोगो की ये जॉब होती है की वो उस वाटर स्लाइड की टेस्टिंग करे की वो सही से काम कर रही है या नहीं कही उस से कोई खतरा तो नहीं है इसके लिए वो दिन भर उस वाटर स्लाइड में ऊपर से निचे आते जाते रहते है सही जॉब है न


देखा आपने, लोग कैसे-कैसे काम और जॉब करते है पैसा कमाने के लिए . कमेंट करके ये बताओ कि इनमें से कौन सी नौकरी की ज़रुरत भारत में है? और ये आर्टिकल अगर आपको अच लगा तो शेयर और लिखे करना न भूले. 

0 comments:

Post a Comment

Ad1